NBSE Class 9 Hindi 2019 Question Paper (Old)

NBSE QP
Share with others

Disclaimer: The given NBSE Class 9 Social Science 2019 question paper has been sourced from NBSE

*******

Total Marks : 80  || Time : 3 Hours

General Instructions :

(i) Approximately 15 minutes is allotted to read the question paper and revise the answers.
(ii) The question paper consists of 15 questions. All questions are compulsory.
(iii) Internal choice has been provided in some questions.
(iv) Marks allocated to every question are indicated against it.

N.B.: Check that all pages of the question paper is complete as indicated on the top left side.

SECTION – A (अपठित बोध)

1. निम्नलिखित गद्य खण्ड को ध्यान से पढ़कर नीचे पूछे गए प्रश्नो के उत्तर लिखिए –

खुशियाँ दूसरो से बाँटना, खुशी पाने का एक सोपान है। जैसे ज्ञान देने से कभी नही घचना बैसे ही खुशियाँ बाँटने से कभी कम नही होती। दुसरो को खुशी देने से हमारा अपना खुशी का खजाना बढ़ना जाता है। दुसरो को खुशियाँ कई प्रकार से दी जा सकती है – उनकी भावनाओं का आदर करके, सहानुभूति रखकर, मदद करके और दुसरो के सुख-दुखः में सहभागी हो कर। अपनी खुशियाँ दुसरों को देकर स्वयं खुशी पाने के कुछ उदाहरण। खुशी पाने के लिए सबसे जरुरी है साकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाना। सकारात्मक दृष्टिकोण का अर्क है – हर दुःख, कष्ट, परेशानी में भी कोई अच्छाई ढूँढ सकने की क्षमता।

यदि हम होनेवाली गर घटना के साकारात्मक दृष्टिकोण पक्ष देखने की अदत डाल ले तो हर हाल में खुश रहने का मूल मंत्र हमारी मुठठी में आ जायेगा। उदाहरण के लिए दौड़ मे पिछड़ जाने के सकरात्मक पक्ष यह है कि हमऔर अधिक अभ्यास कर अपनी गति को बढ़ाएँ और यह सोचकर निराश न हो कि हम दौंड़ में पिछड़ गए। बल्कि यह सोचे कि ऐसी कोई विशेषता हममें भी होगी जिस से हम आगे निकल सकते है।

(a) हमारी खुशी का खजाना कैसे बढ़ता है ? (1)

(b) स्वयं खुशी कैसे पाया जा सकता है ? (1)

(c) खुशी पाने के लिए सबसे जरुरी क्या है ? (1)

(d) साकारात्मक दृष्टिकोण का क्या अर्थ है ? (1)

(e) दौड़ में पिछड़ जाने पर हमें क्या नही होना चाहिए ? (1)

(f) दौड़ में पिछड़ जाने पर हमें क्या सोचना चाहिए? (1)

(g) दूसरो को खुशी कैसे दी जा सकती है ? (1)

(h) ‘अच्छाई’ शब्द में कोन ही संज्ञा है ? (1)

(i) ‘दुःख’ शब्द का पर्यायवाची लिखिऐ । (1)

(j) ‘निराशा’ का विलोम क्या होना चाहिये। (1)

(SECTION – B) लेखन

2. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्ण का उत्तर 100-150 शब्दो में लिखिए। 

(a) आपका/आपकी मित्र है जिसने दसवीं कक्षा (hslc) में उर्तीण हुआ / हुई है / उसे उसकी सफलता पर बधाई देते हुए एक सुन्दर पत्न लिखिए। (6)

अथवा

(b) निम्नलिखित संकेत बिंदुओ के आधार पर कहानी लिखिए ओर उपयुक्त शीर्षक दीजिए । 6

एक गाँव में एक _______ किसान जल्द ही सोने के _______ पास एक मुर्गी _______ सोने का _______ अमीर हो गया। अंडा _______ लालची _______ अंडो को _______ यह सोच _______ सभी अंडो _______ एक भी _______ यह _______ मुर्गी को _______

3. निम्नलिखित में से किसी एक प्रश्ण का उत्तर 50 शब्दो में लिखिए।

(a) आपने अपना रेस्टोरेन्ट/कैफे (cafe) खोला है जिसके लिए एक योग्य कर्मचारी को आवश्यकता है जिसमें स्थानीय जानकारी देते हुए एस पद के साक्षातकार (interview) के लिए सुन्दर विज्ञापन तैयार कीजिए। (4)

अथवा

(b) आप अपने विद्यालय के Eco क्लब के सेक्रेट्री (secretary) है। सभी विद्याथियों को सूचित करने हुए, प्लासिट्क से वातावरण में होने वाली हानियें से समाज को बचाने हेतु इसका प्रयोग पर बंद लगाने हुए, अपने विद्यालय के लिए सूचना तैयार कीजिए।

(SECTION – C) व्याकरण

4. निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।

(a) निम्न में से जातिवाचक संज्ञा कौन सी है ? (1)

(i) कोहिमा
(ii) पहाड़
(ii) जॉन
(iv) प्रेम

(b) सर्वनाम के कितने भेद होते है ? (1)

(i) चार
(ii) पाँच
(iii) छः
(iv) सात

(c) निम्न में से सकर्मक क्रिया कौन सी है ? (1)

(i) खाना
(ii) रोना
(iii) जाना
(iv) सोना

(d) ‘अन्याय’ में उपसर्ग है। (1)

(i) य
(ii) अ
(iii) अंन
(iv) राय

(c) निम्न में कालवाचक विशेषण कौन सा है ? (1)

(i) पीछे
(ii) जारे से
(iii) अधिक
(iv) आज

5. नीचे लिखें शब्दों के दो दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।

(a) ईश्वर (1)
(b) प्यार (1)

6. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए।

(a) माया को भारी भुख लगी है। (1)
(b) गाड़ी पर बहुत भीड़ है। (1)

7. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

(a) टस मे सम न होना  (1)
(b) लाज रखना (1)
(c) छोटा मुँह बड़ी बात (1)

8. अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द लिखिए।

(a) ईश्वर को न मानने वाला (1)
(b) आलोचना करने बाला। (1)
(c) जिसके माता-पिता न हो। (1)

9. निम्नलिखित वाक्यों का हिन्दी में अनुवाद कीजिए।

(a) Let us all rise up. (1)
(b) The cow eats grass. (1)
(c) Where are you going? (1)
(d) The weather Is very sunny today. (1)
(e) What a great story. (1)

(SECTION – D) साहित्य

10. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए ।

(a) सेछ बनारसी दास ………….. के प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। (1)

(i) दिल्ली
(ii) काशी
(ii) बनारस
(iv) जयपुर

(b) पुलिए ने साँप को किससे मारा ? (1)

(i) बन्दुक से
(ii) दाव से
(iii) भाला से
(iv) तीर से

(c) जो अंश उपर की और बढ़ता है उसका नाम ………………है।(1)

(i) जड़
(ii) तना
(iii) फूल
(iv) फल

(d) कोयल कब चुप हो जाती है ? 1

(i) बसंत
(ii) शीत
(iv) पावस
(iv) ग्रीष्म

(e) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ? 1

(i) उत्तर प्रदेश
(ii) बिहार
(iii) मध्यप्रदेश
(iv) राजस्थान

11. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 20-25 शब्दों में लिखिए।

(a) किसके सधार करना से समाज का सुधार है सकता है ? (2)

(b) भिखारिन को सेठजी से पैसे माँगने क्यूँ जाना पड़ा ? (2)

(c) रानी एस्तेर राजा को किस प्रकार के षड्यनन की सूचना देती है ? (2)

(d) लेखिका उस उपहार को जीवन में मिले अन्य उपहारों से श्रेष्ठ क्यों मानती है। (2)

(e) उषा ने भारत का अभिनन्दन किस प्रकार किया ? (2)

(f) कवि ने पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए क्यों बताया है ? (2)

12. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 40-50 शब्दों में लिखिए।

(a) (i) बौद्ध धर्म में सभ्यक व्यायाम के चार अंग कौन कौन से है ?

अथवा (4)

(ii) अन्धी बच्चे के लालन-पालन किस प्रकार करती थी ?

(b) किन किन प्राकृतिक दृश्यों पर मुग्ध होकर कवि को ईश्वर की याद आती है ? (4)

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 60-90 शब्दों में लिखें।

13. (a) प्राचीन काल की बात है; कोहिमा गाँव में पुलिए नामक एक व्यक्ति रहता था। गाँव की आर्थिक स्थिती कृषि पर आधारित थी। गाँव के लोग सामुहिक रुप से एक-दूसरे की कृषि कार्यों में सहयोग देते। उस समय पुलिए की भी सीढ़ीदार खेती पहाड़ों की ढ़ालों पर होती थी। काफी परिश्रम के बाद ही पुलिए ने इस खेती के क्षेत्र का निर्माण किया था। सर्वप्रथम उसने पहाड़ी के ढ़ालों को सीढ़ी के आकार में बनाया/तथा पहाड़ी झरने से उस खेत के लिए पानी की व्यवस्था की /खेतीं की जुताई उसने अपने हाथों से की/तथा उसमें धान के पौधों का स्थानान्तरण किया। थोड़े ही दिनों में धान के पौधे पुलिए की खेतों में लहलहाने लगे। समय पर वह अपनी खेतों की निराई करता जिससे अवांछित पौधे उसके फसलों को क्षति न पहुँचा सकें।

(i) पुलिए कहाँ रहता था ? (1)

(ii) गाँव की आर्थिक स्थिती किस पर आधारित थी ? (1)

(iii) गाँव के लोग एक दुसरे से कैसा व्यवहार करते थे ? (1)

(iv) पुलिए अपनी खेती कहाँ करता था ? (1)

(v) पुलिए ने खेतों के लिए पानी की व्यवस्था कहाँ से की ? (1)

अथवा

(b) इसके अलावा पेड़ के पत्ते हवा से आहार ग्रहण करता हैं। पत्तों में अनगिनत छोटे छोटे मुँह होते हैं। खुर्दबीन के जरिये अनगिनत मुँह पर अनगिनत होंठ देखे जा सकते हैं। जब आहार ग्रहण करने के जरुरत ना है तब दोनो होंठ बन्द हो जाते हैं। जब हम श्वास लेतें हैं और उसे बाहर निकालते हैं, तो एक प्रकार की विषाक्त वायु वाहर निकलती है उसे ‘अबारक वायु कहते हैं। अगर यह जहरीली हवा पृथ्वी पर इकट्ठी हो जाए तो तमाम जीव-जन्टू कुछ ही दिनों में उसका सेवन करके नष्ट हो सकतें है।

(i) गाछ के पत्ते कहाँ से आहार ग्रहण करते हैं ? (1)

(ii) खुर्दबीन के जरिये क्या देखे जा सकते हैं? (1)

(iii) अंगारक वायु किसे कहते हैं ? (1)

(iv) होठ कब बन्द हो जाते है ? (1)

(v) जहरीली हवा पृथ्वी पर इकट्ठी होती रहे तो क्या हो सकता है ? (1)

14. निम्नलिखित गद्यखण्ड को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

कवि ने, सूना है यह जीवन, भारभूत, नैराश्यभरा, फिर भी कारा में आया है, यह मधुपति कुछ डरा डरा। पीपल की डालें दिखती हैं मेरे छोटे सें जँगलेसे आज साँझ को मैने देखे, उनके रंग दंग बदले से।

(i) कवि को अपना जीवन कैसा लगता है ? (1)

(ii) मधुपति कहाँ आया है ? (1)

(iii) छोटे जँगले से क्या दिखाई देता है ? (1)

(iv) किनके रंग-ढंग बदले दिखाई देता हैं? (1)

(v) मधुपति किसे कहा गया है ? (1)

15. निम्नलिखित पद्य खण्ड की संदर्भ सहित सप्रसंग व्याख्या कीजिए।

(a) सचिव वैद गुरु तीन जो, प्रयि बोलहिं भय आस ।

राजधर्म तन तीन को, होइ बेलहीं नास।

अथवा (5)

(b) ऐसी बानी बोलिये, मन का आपा खोय।

ओरन को सीतल करै, आपहु सीतल होय ॥

******

Get more old question papers

Share with others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Only registered users are allowed to copy.